Current Date: 22 Dec, 2024

बरसाने में धूम मची भारी लाली का जन्मदिन आयो | (RADHA ASTHAMI)

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


हे बधाई हो, हे बधाई हो,

बरसाने में धूम मची भारी, आयो है जनम दिन लाली को,

हे बधाई हो, हे बधाई हो, हाँ बधाई हो,

हैप्पी बड्डे तू यू, हैप्पी बड्डे तू यू,

 

धन्य भयो वृषभानु को आंगन, प्रकट भई श्यामा जग पावन,

शुभ मंगल तिथि आठें प्यारी, आयो है जनम दिन लाली को,

बरसाने में धूम मची भारी, हैप्पी बड्डे तू यू, हैप्पी बड्डे तू यू,

श्यामा जू, हैप्पी बड्डे तू यू,

 

सज गए महल अटारी गलियाँ, मन उपवन की खिल गई कलियाँ,

मंगल गावे मिल बृजनारि, आयो है जनम दिन लाली को,

बरसाने में धूम मची भारी, श्यामा जू, हैप्पी बड्डे तू यू,

 

बरस रह्यो आनंद बरसाने, "चित्र विचित्र" आएँ मंगल गाने,

मेरी लाडो पे जाये सब बलिहारी, आयो है जनमदिन लाली को,

बरसाने में धूम मची भारी, श्यामा जू, हैप्पी बड्डे तू यू,

हे बधाई हो, हे बधाई हो,

बरसाने में धूम मची भारी, आयो है जनम दिन लाली को,

हे बधाई हो, हे बधाई हो, हाँ बधाई हो,

हैप्पी बड्डे तू यू, हैप्पी बड्डे तू यू,

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।