Current Date: 21 Dec, 2024

प्यार में कान्हा जी के

- Kanchan Chaudhary


F:-    प्यार में कान्हा जी की खो के मैं दीवानी सी हो गई
कोरस:-    प्यार में कान्हा जी की खो के मैं दीवानी सी हो गई
F:-    दिल में अपनी भक्ति जगा के मैं बेगानी सी हो गई
कोरस:-    दिल में अपनी भक्ति जगा के मैं बेगानी सी हो गई

F:-    गुनगुन करती मैं फिरती हूं वृन्दावन की गलियों में
    गुनगुन करती मैं फिरती हूं वृन्दावन की गलियों में
    मीरा जैसी प्रेम में डूबी मैं दीवानी सी हो गई
कोरस:-    प्यार में कान्हा जी की खो के मैं दीवानी सी हो गई
F:-    प्यार में कान्हा जी की खो के मैं दीवानी सी हो गई

F:-    तोड़ के रिश्ते नाते अपना कान्हा तेरे दर आई
    तोड़ के रिश्ते नाते अपना कान्हा तेरे दर आई
    राधा जैसी प्रेम में डूबी मैं दीवानी सी हो गई
कोरस:-    प्यार में कान्हा जी की खो के मैं दीवानी सी हो गई
F:-    प्यार में कान्हा जी की खो के मैं दीवानी सी हो गई
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।