Current Date: 19 Jan, 2025

प्रभु रामचंद्र के दुता

- Dev Prakash Mishra & Satya Prakash Mishra


प्रभु रामचंद्र के दुता बलभीमा आ जनैया
प्रभु राम…………………..

है पवनपुत्र हनुमंता  बलभीमा आ जनैया
बलभीमा आ जनैया .............

बल बुद्धि के है खामी , डरते झांसे खल कामी
दुर्गम को सुगम बनाते , भक्तो की पीड़ा 
प्रभु राम…………………..

संकट कटे सब पीरा , जो सुमिरे हनुमत वीर 
जो करता प्रभु की भक्ति मिलती भवसागर से मुक्ति 
प्रभु राम…………………..
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।