Current Date: 21 Dec, 2024

प्रभु हम पे कृपा करना

- Hari Om Sharan


प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना,
प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना,

गूंजेगे राग बन कर वीणा की तार बनके,
प्रगटोगे नाथ मेरे ह्रदय में प्यार बनके,
हर रागिनी की धुन पर स्वर बन कर उठा करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना,
प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना,

नाचेंगे मोर बनकर हे श्याम तेरे द्वारे,
घनश्याम छाए रहना बनकर के मेघ कारे,
अमृत की धार बनकर प्यासों पे दया करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना॥
प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना,

तेरे वियोग में हम, दिन रात हैं उदासी,
अपनी शरण में लेलो हे नाथ ब्रज के वासी,
तुम सो हम शब्द बन कर प्राणों में रमा करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना,

प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना,

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।