F:- पौड़ी पौड़ी चढ़ते है माँ के भक्त सभी
पौड़ी पौड़ी चढ़ते है माँ के भक्त सभी
ऊँचे पहाड़ रहती माँ थकते नहीं कभी
ऊँचे पहाड़ रहती माँ थकते नहीं कभी
पौड़ी पौड़ी चढ़ते है माँ के भक्त सभी
कोरस :- पौड़ी पौड़ी चढ़ते है माँ के भक्त सभी
F:- जय माँ जय माँ बोलकर चलते ही जाते है
एक दूजे के साथ में सब दरबार आते है
एक दूजे के साथ में सब दरबार आते है
झोलियाँ भर ले जाते है माँ के भक्त सभी
ऊँचे पहाड़ रहती माँ थकते नहीं कभी
पौड़ी पौड़ी चढ़ते है माँ के भक्त सभी
कोरस :- पौड़ी पौड़ी चढ़ते है माँ के भक्त सभी
F:- मिलता है जहाँ सब कुछ मैं भी आयी वही
तेरे सिवा है मईया मेरा कोई नहीं
तेरे सिवा है मईया मेरा कोई नहीं
बिगड़ी बनाने आते है माँ के भक्त यही
ऊँचे पहाड़ रहती माँ थकते नहीं कभी
पौड़ी पौड़ी चढ़ते है माँ के भक्त सभी
कोरस :- पौड़ी पौड़ी चढ़ते है माँ के भक्त सभी
F:- दीदार प्यारा प्यारा मुझको तेरा मिला
तेरे ही दर पे सारा दुखड़ा मिटा मेरा
तेरे ही दर पे सारा दुखड़ा मिटा मेरा
तेरे ही नाम की मैया मुझको रटन लगी
ऊँचे पहाड़ रहती माँ थकते नहीं कभी
पौड़ी पौड़ी चढ़ते है माँ के भक्त सभी
कोरस :- पौड़ी पौड़ी चढ़ते है माँ के भक्त सभी
पौड़ी पौड़ी चढ़ते है माँ के भक्त सभी
पौड़ी पौड़ी चढ़ते है माँ के भक्त सभी
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।