M:- पहले चिट्ठी भेजी फिर तार भेजा
पहले चिट्ठी भेजी फिर तार भेजा
कोरस :- पहले चिट्ठी भेजी फिर तार भेजा
M:- माँ ने बुलावा कई बार भेजा
माँ ने बुलावा कई बार भेजा
कोरस :- बेटा नहीं आया ,बेटा नहीं आया
बेटा नहीं आया ,बेटा नहीं आया
M:- पहले चिट्ठी भेजी फिर तार भेजा
कोरस :- ओ हो हो ओ हो हो ...........................
M:- पूजा पाठ में उसका तनिक भी ध्यान न था
क्या होती है माता उसको ज्ञान न था
पूजा पाठ में उसका तनिक भी ध्यान न था
क्या होती है माता उसको ज्ञान न था
वो था बड़ा अभिमानी , मूरख और अज्ञानी
वो था बड़ा अभिमानी , मूरख और अज्ञानी
दौलत का उसपे था नशा छाया
दौलत का उसपे था नशा छाया
बेटा नहीं आया , बेटा नहीं आया
कोरस :- बेटा नहीं आया , बेटा नहीं आया
M:- पहले चिट्ठी भेजी फिर तार भेजा
M:- काली घनेरी दुःख की बदरी छाने लगी
उसको बुरे दिन वाली आदत आने लगी
काली घनेरी दुःख की बदरी छाने लगी
उसको बुरे दिन वाली आदत आने लगी
भूल हुई पछताया दौड़ा दौड़ा आया
भूल हुई पछताया दौड़ा दौड़ा आया
आशीष माँ का तब वो पाया
आशीष माँ का तब वो पाया
बेटा चला आया , बेटा चला आया
बेटा चला आया , बेटा चला आया
बेटा चला आया , बेटा चला आया
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।