Current Date: 21 Jan, 2025

पार्वती के चंचल

- Meenakshi Mukesh


पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी,
ले गए भोले बाबा जी हो ले गए भोले बाबा जी.....

गौरा जी ने हसके पूछा तेरी जटा के क्या है जी,
मेरी जटा में गंगा सागर खूब नहा लो गौरा जी,
पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी……

गौरा जी ने हसके पूछा तेरे गले में क्या है जी,
मेरे गले में सर्पो की माला पूजा करलो गौर जी,
पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी……..

गौरा जी ने हसके पूछा तेरी हाथ में क्या है जी,
मेरे हाथ में डमरू है खूब बजालो गौरा जी,
पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी……..

गौरा जी ने हसके पूछा तेरी पांव में क्या है जी,
मेरी पांव में चारों धाम है तीर्थ करलो गौरा जी,
पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी…..

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।