M:- पकड़ लो हाथ बनवारी , नहीं तो डूब जायेंगे
कोरस:- पकड़ लो हाथ बनवारी , नहीं तो डूब जायेंगे
M:- हमारा कुछ न बिगड़ेगा , तुम्हारी लाज जाएगी
कोरस:- हमारा कुछ न बिगड़ेगा , तुम्हारी लाज जाएगी
पकड़ लो हाथ बनवारी............................
M:- तुम्हारे ही भरोसे पर जमाना छोड़ बैठे है
कोरस:- तुम्हारे ही भरोसे पर जमाना छोड़ बैठे है
M:- तुम्हारे ही भरोसे पर जमाना छोड़ बैठे है , जमाना छोड़ बैठे है
ज़माने की तरफ देखो हमे कैसे निभाओगे
कोरस:- पकड़ लो हाथ बनवारी , नहीं तो डूब जायेंगे
M:- पकड़ लो हाथ बनवारी
M:- पड़ी मझधार में नैया , खिवैया कोई नहीं मेरा
कोरस:- पड़ी मझधार में नैया , खिवैया कोई नहीं मेरा
M:- पड़ी मझधार में नैया , खिवैया कोई नहीं मेरा
कोरस:- पड़ी मझधार में नैया , खिवैया कोई नहीं मेरा
कोरस:- पकड़ लो हाथ बनवारी , नहीं तो डूब जायेंगे
M:- लदी है पाप की गठरी , वजन पापो का भारी है -२
यह गठरी आप सम्भालो तो बेडा पार हो जाय
कोरस:- पकड़ लो हाथ बनवारी , नहीं तो डूब जायेंगे
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।