कोरस :- जय हो जय हो शनिदेव तेरी जय हो जय हो शनिदेव
F:- ॐ नीलांजनम जो कहेगा उसको हिम्मत और ताकत मिलेगी
कोरस :- जय हो ॐ नीलांजनम जो कहेगा उसको हिम्मत और ताकत मिलेगी
F:- जो भी शनिदेव का नाम लेगा उसको जीवन में राहत मिलेगी
1.
F:- जो शनि के मंदिर में जाए तेल तिल का जो दीपक जलाये
कोरस :- बोलिये शनिदेव महाराज की जय हो
F:- जो शनि के मंदिर में जाए तेल तिल का जो दीपक जलाये
जो भी मंदिर में बोलिए सूर्य पुत्र शनिदेव की
कोरस :- जय हो
F:- जो भी मंदिर में जाए नियम से उसको दुनिया की दौलत मिलेगी
ॐ नीलांजनम जो कहेगा उसको हिम्मत और ताकत मिलेगी
कोरस :- ॐ नीलांजनम जो कहेगा उसको हिम्मत और ताकत मिलेगी
जय हो जय हो शनिदेव तेरी जय हो जय हो शनिदेव
2.
F:- न्याय करते है शनि जी हमेशा कोई संशय ना कोई अंदेशा
कोरस :- बोलिये शनिदेव महाराज की जय हो
F:- न्याय करते है शनि जी हमेशा कोई संशय ना कोई अंदेशा
जो भी हो जाए बोलिए सूर्य पुत्र शनिदेव की
कोरस :- जय हो
F:- जो भी हो जाए मन से शनि का उसको दुनिया में शोहरत मिलेगी
ॐ नीलांजनम जो कहेगा उसको हिम्मत और ताकत मिलेगी
कोरस :- ॐ नीलांजनम जो कहेगा उसको हिम्मत और ताकत मिलेगी
3.
F:- है शनिदेव है ज्ञान दाता है शनिदेव किस्मत विधाता बोलिए सूर्यपुत्र शनिदेव की
कोरस :- जय हो
F:- है शनिदेव है ज्ञान दाता है शनिदेव किस्मत विधाता
जो पड़े रोज जो पड़े रोज बोलिए सूर्यपुत्र शनिदेव की
कोरस :- जय हो
F:- जो पड़े रोज शनि की चालीसा उसको दुनिया में इज्जत मिलेगी
ॐ नीलांजनम जो कहेगा उसको हिम्मत और ताकत मिलेगी
कोरस :- ॐ नीलांजनम जो कहेगा उसको हिम्मत और ताकत मिलेगी
F:- ॐ नीलांजनम जय हो ॐ नीलांजनम
ॐ नीलांजनम जो कहेगा जयहो
ॐ नीलांजनम जो कहेगा उसको हिम्मत और ताकत मिलेगी
कोरस :- ॐ नीलांजनम जो कहेगा उसको हिम्मत और ताकत मिलेगी
उसको हिम्मत और ताकत मिलेगी उसको हिम्मत और ताकत मिलेगी
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।