F:- ॐ नाम है जग में प्यारा ॐ नाम में है रस धारा
ॐ नाम जो लेता प्राणी पावन होती उसकी वाणी
ॐ नाम हुआ ओमकारा ॐ जाप ने जग से तारा
ॐ का सुमिरन करले भाई ॐ नाम तोहे सुखदायी
ॐ नाम की गूंज से अपना रोम रोम हरसा
भजे जो ॐ नमः शिवाय
कोरस :- भजे जो ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
कोरस :- ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
F:- ॐ नाम में बड़ा मजा है रावण ने भी इसे भजा है
श्री राम भी ॐ दीवाने ॐ नाम की महिमा जाने
ॐ नाम की करके भक्ति दुष्टो ने भी पायी शक्ति
ॐ में ही ब्रम्हांड समाया ॐ में है प्रभुवन की माया
इस दुनिया में जिव है जितने ॐ से मुक्ति पाए
तो बोलो ॐ नमः शिवाय
कोरस :- भजे जो ॐ नमः शिवाय
F:- ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
कोरस :- ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
F:- ॐ नाम गगन में गूंजे ऋषि मुनि सन्यासी पूजे
ॐ का नाम बड़ा मन भावन पावन होते सभी अपावन
ॐ नाम माया का मारग सारे कष्टों का उद्धारक
अपने मुख पर ॐ सजा लो जीवन में सुख शांति पा लो
ॐ नाम में ऐसी ज्योति अँधियारा मिट जाए
तो भज लो ॐ नमः शिवाय
कोरस :- भजे जो ॐ नमः शिवाय
F:- ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
कोरस :- ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
F:- ॐ के रस से आत्मा धो लो ॐ का अमृत मन में घोलो
ॐ नाम सांसो में पिरोले खायेगा फिर ना हिचकोले
ॐ नाम तो है सुख रंजन कहलाता है ये दुखभंजन
ॐ नाम है मन का मंजन ॐ ध्वनि है अलख निरंजन
ॐ नाम के रंग में संजो जीवन लिया रंगाये
गा रही ॐ नमः शिवाय
कोरस :- भजे जो ॐ नमः शिवाय
F:- ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
कोरस :- ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
F:- ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
कोरस :- ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
F:- ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
कोरस :- ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।