Current Date: 18 Jan, 2025

ओ मैं तो भोले की जोगणी होली

- Nidhi Kohli


भोले भोले भोले भोले भोले भोले भोले भोले
ओ मैं तो भोले की जोगणी होली
ना ना ना  देखी प्यारे कावड़िया की टोली
भोले ने जादू कर डाला ना तेने मैंने रंग  डाला
भोले जय हो
मैं तो चली रे चली रे मतवाली
भोले भोले कांवरिया बम बम भोले -2
हां हां हां ना -4
चलती जाऊं गाती जाऊं जय भोले की कहती जाऊं
चलती जाए गाती जाए जय जय भोले की कहती जाए
लाज मेरी बाबा रखना सच्चे मन से तेरी कावड़ लाऊं
ला जिसकी बाबा रखना सच्चे मन से यह कावड़ लाए
भोले जय हो
भोले ने जादू कर डाला ना तेने मैंने रंग  डाला
भोले मैं तो चली रे चली रे मतवाली
चमके दमके पायल बिंदिया प्यारी लगे मां पार्वती -2
गले डालें विषधर काले सुंदर लगे गौरा के पति-2
भोले जय हो
भोले ने जादू कर डाला ना तेने मैंने रंग  डाला
भोले मैं तो चली रे चली रे मतवाली
भोले भोले कांवरिया बम बम भोले -2
भोले मेरे मन में बसे कावड़ लेने में चली चली
भोले तेरे मन में बसे कावड़ लेने तू चली चली
बम बम बम बम कहने लगी हूं धूम मची है गली गली
बम बम बम बम कहने लगी है धूम मची है गली गली
भोले जय हो
भोले ने जादू कर डाला ना तेने मैंने रंग  डाला
भोले मैं तो चली रे चली रे मतवाली
ओ मैं तो भोले की जोगणी होली
ना ना ना  देखी प्यारे कावड़िया की टोली
भोले ने जादू कर डाला ना तेने मैंने रंग  डाला
भोले जय हो
मैं तो चली रे चली रे मतवाली
भोले भोले कांवरिया बम बम भोले -4
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।