Current Date: 18 Jan, 2025

ओ बन्दे जपले ॐ नमः शिवाय

- Ram Kumar Lakha


ओ बन्दे जपले ॐ नमः शिवाय 
पाप कटे संताप कटे और कटते सारे पाप
जो करते नित ही सदा ओम नमः शिवाय का जाप
ओ बंदे जप ले
ओ बंदे जपले जपले तू ओम नमः शिवाय -2
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय -2
भव से तू तर जायेगा
भाव से तू तर जाएगा यह दुख हरने का उपाय
रे बंदे जपले जपले तू ओम नमः शिवाय -2
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय -2
अविनाशी अब चल कैलाशी 
अविनाशी अब चल कैलाशी घट घट का महादेव है वासी -2
 ब्रह्मा विष्णु नटमस्तक हैं तीन लोक का यह अधिशासी
पातालो की गहराई में
पातालो की गहराई में नाम सदा गुनजाये
रे बंदे जपले जपले तू ओम नमः शिवाय -3
बाघाअंबर तन पर मृगछाला ओ...... 
ध्यान मग्न ये डमरू वाला 
बाघाअंबर तन पर मृगछाला ओ......  -2
ध्यान मग्न ये डमरू वाला शरणागत को मुक्ति देता
शांत सरल है यह मतवाला
सेठानी शिव भजन क्या कर ओ..... 
लक्खा तू शिव भजन किया कर
सब संकट मिट जाए रे बंदे
रे बंदे जपले जपले तू ओम नमः शिवाय -3

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।