ओ सांवरे ओ सांवरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे,
तरेगी नैया बिना माझी के,
जो तू साथ है मेरे,
डुबेगी नैया भी किनारे पे,
जो तू साथ ना मेरे,
ओ सांवरे ओ साँवरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे।।
जब तुझसा हो माझी,
काहे की फिकर करूँ,
तेरे रहते मैं बाबा,
क्यूँ तूफ़ानो से डरूँ,
ओ सांवरे ओ साँवरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे,
मिलेगी मंज़िल मेरी नैय्या को,
जो तू साथ है मेरे,
ओ सांवरे ओ साँवरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे।।
मैं नाम तेरा लेकर,
मंज़िल को हूँ बढ़ता,
चाहे घोर अंधेरा हो,
बाबा नही मैं डरता,
ओ सांवरे ओ साँवरे,
ओ सांवरे ओ साँवरे,
मिलेगी ज्योति भी अंधेरो में,
जो तू साथ है मेरे,
ओ सांवरे ओ साँवरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे।।
मुझे सारी खुशियां तो,
तेरे दर से मिलती है,
हर ग़लती की माफी,
मुझे तुझसे मिलती है,
ओ सांवरे ओ साँवरे,
ओ सांवरे ओ साँवरे,
‘कमल’ सताए,
दुख ना जीवन में,
जो तू साथ है मेरे,
ओ सांवरे ओ साँवरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे।।
ओ सांवरे ओ सांवरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे,
तरेगी नैया बिना माझी के,
जो तू साथ है मेरे,
डुबेगी नैया भी किनारे पे,
जो तू साथ ना मेरे,
ओ सांवरे ओ साँवरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे।।
और मनमोहक भजन :-
- डाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे
- बाबा ये नैया कैसे
- हार के आया हूँ अब दे आसरा
- मेरी लाज रखना
- अपना मुझे बना के
- एक आस तुम्हारी है
- जीत जायेंगे हम, डर की क्या बात है
- बाबा श्याम पे भरोसा
- हार नहीं होगी
- सुनलो अरज हमारी
- क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है
- कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे
- प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।