Current Date: 22 Jan, 2025

ओ मेरे श्याम

- Vikas Yogi


Title:- ओ मेरे श्याम
M:-        श्याम तेरे चरणों में मेरा है ठिकाना 
ओ मेरे शायम मुझे भूल ना जाना नहीं जाना 
श्याम तुझे भजनो से मुझे है रिझाना ओ रिझाना 
ओ मेरे शायम मुझे भूल ना जाना नहीं जाना 
श्याम तेरे चरणों में मेरा है ठिकाना ओ ओ 

कोरस:-     श्याम श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम 
M:-        मेरे सांवरिया ओ गिरधारी द्वार पे तेरे आया 
जिसने तुझसे जो माँगा है सब कुछ तुझसे पाया 
मै भी खाली झोली ले कर आया तेरे द्वारे तेरे द्वारे 
ओ मेरे श्याम मुरलीवाले 
श्याम तेरे चरणों में मेरा है ठिकाना ओ ओ 

M:-        श्याम सुन्दर नैनो में सूरज चाँद का डेरा 
खाटू की पावन नगरी में श्याम तेरा है बसेरा 
श्याम तेरे हारे भक्तो के तुम ही हो सहारे 
ओ मेरे श्याम मुरलीवाले 
श्याम तेरे चरणों में मेरा है ठिकाना ओ ओ 

M:-        रंग बदलती दुनिया देखि देखा जग व्यवहार 
दिल दिल टूटा तो मन को भया श्याम तेरा दरबार 
योगी की भटकी नैया के तुम ही हो किनारे 
ओ मेरे श्याम मुरलीवाले 
श्याम तेरे चरणों में मेरा है ठिकाना ओ ओ 
ओ मेरे शायम मुझे भूल ना जाना नहीं जाना 
श्याम तुझे भजनो से मुझे है रिझाना ओ रिझाना 
श्याम तेरे चरणों में मेरा है ठिकाना ओ ओ 
कोरस:-     श्याम श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।