Current Date: 23 Dec, 2024

ओ कान्हा मुरलीवाले

- Vijay Chauhan


M:-        तेरी लगन से ज़िंदा हूँ मै हो हो 
तेरी लगन से ज़िंदा हूँ मै साँसों का कोई काम नहीं 
तेरे दर्शन जब तक ना हो इस दिल को आराम नहीं 
मेरे कान्हा ओ कान्हा मुरलीवाले मेरे कान्हा ओ कान्हा मुरलीवाले 
कोरस :-     कान्हा मेरी आस है तू आस है तू विश्वास है तू 

M:-        दरबार तेरा खोना नहीं है चरणों से दूर भी होना नहीं 
बन जा कन्हैया मुस्कान मेरी दुःख में उलझ मुझे रोना नहीं 
तेरी भक्ति की है उठी लहार कभी पल दो पल कभी शाम सहर 
तेरे नाम की मस्ती छायी है जहाँ उठे नजर तू आये नजर 
तू ही बता दे किस पल कान्हा होठो पर तेरा नाम नहीं 
तेरे दर्शन जब तक ना हो इस दिल को आराम नहीं 
मेरे कान्हा ओ कान्हा मुरलीवाले मेरे कान्हा ओ कान्हा मुरलीवाले 
कोरस :-     कान्हा मेरी आस है तू आस है तू विश्वास है तू 

M:-        तेरी लगन वो अंजाम दिया है कान्हा जीवन तेरे नाम किया है 
तेरी लगन वो अंजाम दिया है कान्हा जीवन तेरे नाम किया है 
ये दिल अब तेरा मंदिर है तेरी भक्ति मेरी साँसे है 
फिर तुमसे मेरी मंजिल तेरे नाम की हर फरियादी है 
तेरे बिना हो मेरे कान्हा तेरे बिना हो मेरे कान्हा 
होता मेरा काम नहीं 
तेरे दर्शन जब तक ना हो इस दिल को आराम नहीं 
मेरे कान्हा ओ कान्हा मुरलीवाले मेरे कान्हा ओ कान्हा मुरलीवाले 
कोरस :-     कान्हा मेरी आस है तू आस है तू विश्वास है तू 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।