Current Date: 22 Jan, 2025

दुनियाँ में कोई ना हमारा है

- Radhika Vashisth


मतलब की दुनियाँ में कोई ना हमारा है
मुझको तो मेरे बाबा बस तेरा सहारा है
मतलब की दुनियाँ में

दुनियाँ की ठोकर खा तेरे दर पे आया हूँ
सच कहता हूँ बाबा इस जग का सताया हूँ
मझधार में है नैया सूझे ना किनारा है
मुझको तो मेरे बाबा बस तेरा सहारा है
मतलब की दुनियाँ में

झूँठी दुनियाँ वाले सब मन के काले हैं
मेरी जीवन डोरी अब तेरे हवाले है
ये दास तेरा बाबा तकदीर का मारा है
मुझको तो मेरे बाबा बस तेरा सहारा है
मतलब की दुनियाँ में

अब तुम ना सुनोगे तो मैं और कहाँ जाऊँ
जो जख्म मेरे दिल में किस को मैं दिखलाऊँ
जहाँ रहमत बरसती हैं वो तेरा ही द्वारा है
मुझको तो मेरे बाबा बस तेरा सहारा है
मतलब की दुनियाँ में

तेरे भीम सैन को तो विपदा ने घेरा है
मेरे सर पे छांयाँ अब घोर अँधेरा है
तुमने तो लाखों को संकट से उबारा है
मुझको तो मेरे बाबा बस तेरा सहारा है
मतलब की दुनियाँ में कोई ना हमारा है

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।