Current Date: 24 Jan, 2025

निराला द्वारा मेरे श्याम का

- Anjana Arya


श्याम श्याम श्याम श्याम !

श्याम दरबार में चलके जो पहली बार आता है हर खुशी मिलती जीवन में वो बारम्बार आता है श्याम दरबार में चलके जो पहली बार आता है -2 ! है निराला -2, यह द्वारा मेरे श्याम का ! है निराला ये द्वारा मेरे श्याम का ! श्याम दरबार में चलके जो पहली बार आता है ! हर खुशी मिलती जीवन में वो बारम्बार आता है! है निराला ये द्वारा मेरे श्याम का -3!

मैं सुनाता हूं इनकी कहानी सुनो देते मुर्दों को यह जिंदगानी सुनो-2 ! बड़े दानी सुनो वरदानी सुनो करते भक्तों पे ये मेहरबानी सुनो ! आए राजा और रंक यहां पर सभी -2 ! कोई खाली ना लौटा है दर से कभी ! श्याम जैसा नहीं देव संसार में ! दौड़कर आए ये भक्तों के प्यार में ! बोल बाला -2, है जग में इसी नाम का ! बोल वाला है जग में इसी नाम का ! श्याम दरबार में चलके जो पहली बार आता है ! हर खुशी मिलती जीवन में वो बारम्बार आता है ! है निराला ये द्वारा मेरे श्याम का -3!

श्याम के दर की जग में है महिमा बड़ी यहां टलती मुसीबत बड़ी से बड़ी-2 ! इनकी मोर छड़ी जिसके सिर पे पड़ी ! टल गई प्यारे उसकी तो दुख की घड़ी ! श्याम कुंड में गोता जो लेता गया-2 ! तन के रोगों को पल में यह देता भगा ! यहां होते बड़े ही चमत्कार हैं ! खाटू वाले का सच्चा यह दरबार है ! पैसा लागे ना-2, कोई यहां काम का ! पैसा लागे ना कोई यहां काम का ! श्याम दरबार में चलके जो पहली बार आता है ! हर खुशी मिलती जीवन में वो बारम्बार आता है ! है निराला ये द्वारा मेरे श्याम का -3 !

श्याम हारे को देता सहारा सदा धन दौलत वो देता है सुख संपदा-2 ! श्याम सरकार का लखदातार का ! डंका बजता है कलयुग के अवतार का ! सच्चे दिल से इन्हें जो भी याद करें -2 ! श्याम खुशियों से उसकी ही झोली भरे ! श्याम कृपा की जिस पे भी बरसात हो ! दिन दशहरा दिवाली की हर रात हो ! भीमसेन-2, दीवाना तेरे धाम का ! भीमसेन दीवाना तेरे धाम का ! श्याम दरबार में चलके जो पहली बार आता है ! हर खुशी मिलती जीवन में वो बारम्बार आता है ! है निराला ये द्वारा मेरे श्याम का -4 !

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।