छुप गयी चंदनिया खो गए तारे
निंदिया ना आये नैनो के द्वारे
बंशी बजाके कृष्ण कन्हैया
मुझको सुला रे निंदिया ना आये
१
लोरी गाके माता यशोदा
तुझको रोज सुलाती है
तेरी निंदिया की खातिर
तो परियां उतर के आती है
कोई नहीं है कृष्णा हमारे
निंदिया ना आये नैनो के द्वारे
२
चंदा मां दूध कटोरी
तेरे लिए भर आते है
गोद में लेके तुझे कन्हैया
तारो में ले जाते है
गोदी ना कोई तुझको उतारे
निंदिया ना आये नैनो के द्वारे
३
इधर में जागु उधर तू सोये
कैसी रीत तुम्हारी है
मुझे बता दे श्याम सलोने
कैसी प्रीत तुम्हारी है
बैठी भरोसे मैं हु तुम्हारे
निंदिया ना आये नैनो के द्वारे
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।