Current Date: 23 Dec, 2024

नीलकंठ पे खुली है दुकान

- Sheela Kalson


नीलकंठ पे खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी,
के गौरा गौरा रानी क्या लोगी हो हो.....

पायल तो मैं पहन के आई,
बिछुए दिला दो भोलेनाथ गौरा रानी क्या लोगी,
नीलकंठ पे खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी……

लहंगा तो मैं पहन के आई,
चुदंडी दिला दो भोलेनाथ गौरा रानी क्या लोगी,
नीलकंठ पे खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी……

चुड़ी तो मैं पहन के आई,
मेहंदी लगा दो भोलेनाथ गौरा रानी क्या लोगी,
नीलकंठ पे खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी……

हरवा तो मैं पहन के आई,
माला दिला दो भोलेनाथ गौरा रानी क्या लोगी,
नीलकंठ पे खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी……

झुमके तो मैं पहन के आई,
नथनी दिला दो भोलेनाथ गौरा रानी क्या लोगी,
नीलकंठ पे खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी……

टिका तो मैं पहन के आई,
बिंदिया दिला दो भोलेनाथ गौरा रानी क्या लोगी,
नीलकंठ पे खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी……

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।