M:- नवरात्रो की नवरात्रो की
नवरात्रो की ये शान देखो जैकारा शेरोवाली का
नवरात्रो की ये शान देखो आज वैष्णो माँ की अष्टमी है
कोरस:- नवरात्रो की ये शान देखो आज वैष्णो माँ की अष्टमी है
M:- हे लगी भीड़ कंजको की घर में गाँव के गांव और शहर में
बोल सच्चे दरबार की
कोरस :- जय
M:- हे लगी भीड़ कंजको की घर में गाँव के गांव और शहर में
हर तरफ दिख रहा माँ का जलवा जयकारा माँ झंडेवाली का
हर तरफ दिख रहा माँ का जलवा आज दुर्गा माँ की अष्टमी है
नवरात्रो की ये शान देखो आज वैष्णो माँ की अष्टमी है
कोरस:- नवरात्रो की ये शान देखो आज वैष्णो माँ की अष्टमी है
M:- कितनी अनुपम छवि मुखड़ा प्यारा रूप मैया का है सबसे न्यारा
जयकारा कात्यायनी मैया का
कितनी अनुपम छवि मुखड़ा प्यारा रूप मैया का है सबसे न्यारा
फूलो के जैसी फूलो के जैसी जयकारा माँ जगदम्बे जी का
फूलो के जैसी मुस्कान वाली माँ दुर्गा जी की अष्टमी है
नवरात्रो की ये शान देखो आज वैष्णो माँ की अष्टमी है
कोरस:- नवरात्रो की ये शान देखो आज वैष्णो माँ की अष्टमी है
M:- छोड़कर आज ऊँची हवेली संग ले कर के सखियाँ सहेली
जयकारा शेरोवाली मैया का
छोड़कर आज ऊँची हवेली संग ले कर के सखियाँ सहेली
भोग घर घर में भोग घर घर में जयकारा माँ जगदम्बे जी का
भोग घर घर में जाके लगाए नो देवी आ की अष्टमी है
नवरात्रो की ये शान देखो आज वैष्णो माँ की अष्टमी है
कोरस:- नवरात्रो की ये शान देखो आज वैष्णो माँ की अष्टमी है
लेखक :- सुखदेव निषाद
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।