Current Date: 18 Jan, 2025

नवरात्री के 9 प्रसाद हर ख़ास प्रसाद से प्रसन्न होंगी देवी और होंगे ये लाभ। (Navratri Ke 9 Prasad Har Khas Prasad Se Prasann Hongi Devi Aur Honge Ye Labh)

- The Lekh


9 दिन की देवी के हैं 9 खास प्रसाद... जानिए महत्व

नवरात्री के 9 प्रसाद हर ख़ास प्रसाद से प्रसन्न होंगी देवी और होंगे ये लाभ। (9 prasad of Navratri Goddess will be pleased with every special prasad and these benefits will be there)

मां का पहला रूप 
नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है। इस दिन मां शैलपुत्री को गाय के घी का भोग लगाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

मां का दूसरा रूप
नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे रूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। इस दिन मां ब्रह्मचारिणी को चीनी का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से चिरायु का वरदान मिलता है।

मां का तीसरा रूप
नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे रूप मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। इस दिन मां चंद्रघंटा को दूध चढ़ाएं और जरूरतमंदों को दान करें। ऐसा करने से व्यक्ति को धन, वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

मां का चौथा रूप
नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की पूजा की जाती है। इस दिन मां को मालपुआ अर्पित करना चाहिए और जरूरतमंदों को दान करना चाहिए। ऐसा करने से मनोबल बढ़ता है।

 मां का पाँचवाँ रूप
नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है। इस दिन मां भवानी को केला चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से बुद्धि का विकास होता है और करियर में तरक्की होती है।

मां का छठा रूप
नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। इस दिन मां कात्यानी को शहद का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से सुंदरता की प्राप्ति होती है और घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

मां का सातवां रूप
नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। इस दिन मां कालरात्रि को गुड़ से बने भोग का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को रोग और दुख से मुक्ति मिलती है और परिवार भी स्वस्थ रहता है।

मां का आठवां रूप
नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस दिन देवी महागौरी को नारियल का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मां की कृपा भी प्राप्त होती है।

माता का नौवां रूप
नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। इस दिन घर का बना हलवा-पूरी और खीर चढ़ाकर मां भवानी को कंजक पूजा करें। ऐसा करने से मनुष्य के जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है।

 9 prasad of Navratri Goddess will be pleased with every special prasad and these benefits will be there(नवरात्री के 9 प्रसाद हर ख़ास प्रसाद से प्रसन्न होंगी देवी और होंगे ये लाभ।)

First form of mother
Shailputri, the first form of Maa Durga, is worshiped on the first day of Navratri. Maa Shailputri should be offered cow's ghee on this day. It gives health benefits.

Second form of mother
Maa Brahmacharini, second form of Maa Durga, is worshiped on the second day of Navratri. Sugar should be offered to Mother Brahmacharini on this day. By doing this one gets the boon of viva.

Third form of mother
Maa Chandraghanta, the third form of Maa Durga, is worshiped on the third day of Navratri. Offer milk to Maa Chandraghanta on this day and donate it to the needy. By doing this, a person gets wealth, glory and opulence.

Fourth form of mother
Kushmanda, the fourth form of Maa Durga, is worshiped on the fourth day of Navratri. Malpua should be offered to the mother on this day and donated to the needy. Doing this boosts morale.

 Fifth form of mother
Maa Skandmata, the fifth form of Maa Durga, is worshiped on the fifth day of Navratri. Banana should be offered to Maa Bhavani on this day. By doing this, intelligence develops and career progresses.

Sixth form of mother
Maa Katyayani, the sixth form of Maa Durga, is worshiped on the sixth day of Navratri. Honey should be offered to Maa Katyani on this day. By doing this, beauty is attained and negative energy is removed from the house.

Seventh form of mother
Maa Kalratri, the seventh form of Maa Durga, is worshiped on the seventh day of Navratri. Maa Kalratri should be offered bhog made of jaggery on this day. By doing this, the person gets freedom from disease and misery and the family also remains healthy.

Eighth form of mother
Maa Mahagauri, the eighth form of Maa Durga, is worshiped on the eighth day of Navratri. Coconut should be offered to Goddess Mahagauri on this day. By doing this, all the wishes of man are fulfilled and the grace of the mother is also obtained.

Mother's ninth form
Maa Siddhidatri, the ninth form of Maa Durga, is worshiped on the ninth day of Navratri. On this day, offer Kanjak Puja to Maa Bhavani by offering homemade pudding-puri and kheer. By doing this one gets happiness and peace in the life of a person.

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।