Current Date: 19 Jan, 2025

नाव मेरी मझदार में

- संजू शर्मा


M:- जिनको भरोसा सांवरियें पे रहता सदा ही अटल है
    हर मुश्किल से वो लड़ जाते हौसला इनका प्रबल है
    चाहे हो बाजी जितनी बड़ी भी उनकी कभी ना हार हुई
    नाव मेरी मझदार मे आई और लहरों से हार गई
कोरस:-नाव मेरी मझदार मे आई और लहरों से हार गई
M:- जब मै रोया श्याम के आगे पल मे भंवर से पार हुई
नाव मेरी मझदार मे आई और लहरों से हार गई
कोरस:- नाव मेरी मझदार मे आई और लहरों से हार गई
M:- था बेसहारा किस्मत का मारा हरदम ठोकर खाई,
    कदम कदम पर गिरता रहा मै दिल ने आस गवांई-2
    पकड़ा जो इसने हाथ मेरा फिर जग की ना दरकार हुई
नाव मेरी मझदार मे आई और लेहरों से हार गई
कोरस:- नाव मेरी मझदार मे आई और लहरों से हार गई
M:- भटके क्यों प्यारे राहो से अपनी श्याम की राह पकड़ ले,
    जितनी भी बातें दिल मे छुपी है आ जा श्याम से कर ले-2
     सारे जहाँ मे इनसी निर्मलदुजी कोई ना सरकार हुई
नाव मेरी मझदार मे आई और लहरों से हार गई
कोरस:- नाव मेरी मझदार मे आई और लहरों से हार गई
M:- जब मै रोया श्याम के आगे पल मे भंवर से पार हुई
    नाव मेरी मझदार मे आई और लहरों से हार गई
कोरस:- नाव मेरी मझदार मे आई और लेहरों से हार गई-2

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।