नन्द का जो प्यारा लाला,
गिरधर है गोपाला,
मोर मुकुट बंसी वाला।।
नन्द का जो प्यारा लाला,
गिरधर है गोपाला,
मोर मुकुट बंसी वाला ।।
जय हो राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम श्याम ।।
कण कण में है विराजे देवकी नंदन,
उसका सहारा बने जो भी करे वंदन,
निष्फल जाए कभी न इसका पूजन,
पावन करता है पतितो का तन मन,
लीला रचाये न्यारी श्याम मतवाला।।
नन्द का जो प्यारा लाला,
गिरधर है गोपाला,
मोर मुकुट बंसी वाला ।।
जय हो राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम श्याम ।।
हर लेता पीरा ये पल में,
भक्ति श्याम की बड़ी सुख कारी,
श्रद्धा से जो भी ध्यान लगाए,
मन वांछित फल श्याम से पाए,
सुख देकर दुःख हरलेने वाला।।
नन्द का जो प्यारा लाला,
गिरधर है गोपाला,
मोर मुकुट बंसी वाला ।।
जय हो राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम श्याम ।।
अवगुण हटा के ये पाप मिटाये,
सबको कृपा से पार लगाए,
जीवन इसके करदे हवाले,
छुटकारा बढ़ाओ से पा ले,
भाव से नैया को तारने वाला।।
नन्द का जो प्यारा लाला,
गिरधर है गोपाला,
मोर मुकुट बंसी वाला।।
और मनमोहक भजन :-
- दरबार में सच्चे सतगुरु के
- मीरा नाचे रे मेडतनि नाचे रे
- बीते जीवन तेरे चरणों में
- ओ श्याम प्यारे
- मोहन मेरे साँवरिया
- तारा है सारा जमाना, श्याम हम को भी तारो
- पूरा कर दो हमारा सवाल माँ
- मेरी डारी रे मटकिया फोड यशोदा तेरे लाला ने
- आयो आयो रे शिवरात्रि त्योहार
- राम जी से जब हनुमान मिल गये
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।