Current Date: 19 Jan, 2025

नजर तो करो

- Durga Gamad


F:-    नजर तो करो हम पे दया की मुरारी या कह दो हमे जानते ही नहीं हो 
कोरस :-     नजर तो करो हम पे दया की मुरारी या कह दो हमे जानते ही नहीं हो 
F:-    ये रिश्ता पुराना है हमारा तुम्हारा क्या अपना हमे मानते ही नहीं हो 
कोरस :-     नजर तो करो ...............................................
    आआ अअअअअ आआआआआ आआआ 

F:-    हकीकत हमारी छुपी तो नहीं है तो फिर क्यों नजर तुम फिराए हुए हो 
कोरस :-     हकीकत हमारी छुपी तो नहीं है तो फिर क्यों नजर तुम फिराए हुए हो 
F:-    खता क्या हमारी पता ही नहीं है यु चुपचाप फिर क्यों सजा दे रहे हो 
कोरस :-     नजर तो करो ...................................................

F:-    तुम्ही से कहा था तुम्ही से कहा है हे जब तक ये सांसे तुम्ही से कहेंगे 
कोरस :-     तुम्ही से कहा था तुम्ही से कहा है हे जब तक ये सांसे तुम्ही से कहेंगे 
F:-    तू आंसू से पिघले तो यही सही है तेरे आगे बाबा ये आंसू बहेंगे 
कोरस :-     नजर तो करो ...................................................

F:-    तभी श्याम आके गले से लगाके जरा मुस्करा के हाथ फ़िराक़े
कोरस :-     तभी श्याम आके गले से लगाके जरा मुस्करा के हाथ फ़िराक़े
F:-    दया की ये नजरे सदा भाव परखे ये समझाया गोलू को पास बिठा के 
कोरस :-     नजर तो करो हम पे दया की मुरारी या कह दो हमे जानते ही नहीं हो 
F:-    नजर तो करो ...................................................

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।