M:- नजर श्याम बस तू आये -4
श्याम का होक जीने दे श्याम नाम रस पिने दे
जब ये अंत समय आये नजर श्याम में बस तू आये
नजर श्याम में बस तू आये -4
1.
M:- जबसे ये दरबार मिला जीने का आधार मिला -2
सर पे हाथ तुम्हारा है बाबा मेरा सहारा है -2
एक तू ही दिल को भाये नजर श्याम में बस तू आये
नजर श्याम में बस तू आये
2.
M:- आंधी तूफ़ान आते है प्रेमली ना घबराते है -2
बाबा संग में चलता है मुझको रास्ता मिलता है-2
पल में तूफ़ान टल जाये नजर श्याम में बस तू आये
नजर श्याम में बस तू आये -4
3.
M:- हार के जब जब में आउ मुख से कुछ न कर पाउ -2
दिल की ये सुन लेता बिन मांगे ही देता है -2
होठ मेरे ये सील जाए नजर श्याम में बस तू आये
नजर श्याम में बस तू आये -4
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।