Current Date: 18 Jan, 2025

नाचे नचाये माँ अंजनी के लाला  

- Baljeet Singh


नाचे नचाये माँ अंजनी के लाला    
जय कारा वीर बजरंगी हर हर महादेव ! लेकर खडतल जपे राम जी की माला-5 !
नाचे नचाये माँ अंजनी के लाला -4 ! लेकर खडतल जपे राम जी की माला -5 !
नाचे नचाये माँ अंजनी के लाला -3


राम जी का लाडला माँ सीता का दुलारा है -2 ! काम भक्तों का पल भर में संवारा है -2 ! 
राम जी का लाडला माँ सीता का दुलारा है काम भक्तों का पल भर में संवारा है !
सुनता है सब का सभी का रखवाला -3 ! नाचे नचाये माँ अंजनी के लाला-4 

भूत हो या प्रेत हो सभी का यह काल है -2 ! राहु केतु  शनी की भी चलती नहीं चाल है-2 !
भूत हो या प्रेत हो सभी का यह काल है राहु केतु  शनी की भी चलती नहीं चाल है !
बैरियो से बैर करें झूठे का मुंह काला-3 ! नाचे नचाये माँ अंजनी के लाला -4

कहे बलजीत कर लो पूजा हनुमान की-2 ! बड़ी महिमा है कलयुग भगवान की-2 !
कहे बलजीत कर लो पूजा हनुमान की बड़ी महिमा है कलयुग भगवान की !
संकट बड़े से बड़ा चुटकी में टाला -3 ! नाचे नचाये माँ अंजनी के लाला -4 

लेकर खडतल जपे राम जी की माला -5 ! नाचे नचाये माँ अंजनी के लाला-14

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।