Current Date: 22 Jan, 2025

नाम से तेरे नाम से कन्हैया

- Anjana Arya


नाम से तेरे नाम से कन्हैया
आ… आ…. तेरे नाम से कन्हैया चलती है मेरी नैया ना माझी की  जरुरत आ… जब श्याम है खिवैया -2 ! तेरे नाम से तेरे नाम से कन्हैया चलती है मेरी नैया  ना माझी की  जरुरत जब श्याम है खिवैया ! तेरे नाम से तेरे नाम से कन्हैया

मेरे माला ! कैसी भी हो मुसीबत विश्वास है तेरा ! खबराऊँगा भी क्यों में जब साथ है तेरा ! आ...कैसी भी हो मुसीबत विश्वास है तेरा ! खबराऊँगा भी क्यों में जब साथ है तेरा ! तेरी ही आस मुझको दुनिया के ओ रचैया ना माझी की  जरुरत !  जब श्याम है खिवैया तेरे नाम से कन्हैया चलती है मेरी नैया ना माझी की  जरुरत ! जब श्याम है खिवैया ! तेरे नाम से कन्हैया

वो होंगे और कान्हा मतलब से याद करते !  लब पे है नाम तेरा मन में तुम्ही हो बसते ! आ… वो होंगे और कान्हा मतलब से याद करते !  लब पे है नाम तेरा मन में तुम्ही हो बसते ! कुछ भी ना देना मुझको  बस तेरी रहे छैया ना माझी की  जरुरत !  जब श्याम है खिवैया तेरे नाम से कन्हैया चलती है मेरी नैया ना माझी की  जरुरत ! जब श्याम है खिवैया ! तेरे नाम से कन्हैया

मेरे माला !  अबतक दिया  है दाता आगे भी देते रहना जो बन गया है तेरा उसके गमो को हरना आ… ! अबतक दिया  है दाता आगे भी देते रहना जो बन गया है तेरा उसके गमो को हरना ! राजू को जो मिला है सब तेरा है कन्हैया ना माझी की  जरुरत !  जब श्याम है खिवैया तेरे नाम से कन्हैया चलती है मेरी नैया ना माझी की  जरुरत ! जब श्याम है खिवैया !  तेरे नाम से कन्हैया चलती है मेरी नैया ना माझी की  जरुरत आ… जब श्याम है खिवैया !  तेरे नाम से कन्हैया चलती है मेरी नैया ना माझी की  जरुरत ! जब श्याम है खिवैया !  तेरे नाम से कन्हैया

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।