कोरस :- जय हो जय हो हनुमान तेरी जय हो जय हो हनुमान
M:- नाम लेगा जो
कोरस :- जय हो
M:- नाम लेगा जो
कोरस :- जय हो
M:- नाम लेगा जो बजरंगबली का जय हो
नाम लेगा जो बजरंगबली का कष्ट जीवन के सारे कटेंगे
कोरस :- नाम लेगा जो बजरंगबली का कष्ट जीवन के सारे कटेंगे
1.
M:- नाम हनुमान का जो भजेगा उसका दुनिया में डंका बजेगा
बोलिये हनुमान महाराज की
कोरस :- जय हो
M:- नाम हनुमान का जो भजेगा उसका दुनिया में डंका बजेगा
नाम की इनके नाम की इनके
प्रेम से बोलिये राम भक्त हनुमान की
कोरस :- जय हो
M:- नाम की इनके फेरे जो माला उसके दुःख दर्द सारे मिटेंगे
नाम लेगा जो बजरंगबली का कष्ट जीवन के सारे कटेंगे
कोरस :- नाम लेगा जो बजरंगबली का कष्ट जीवन के सारे कटेंगे
जय हो जय हो हनुमान तेरी जय हो जय हो हनुमान
2.
M:- है हनुमान धन धान्य दाता जोड़ लो इनकी भक्ति से नाता
प्रेम से बोलिये राम भक्त हनुमान की
कोरस :- जय हो
M:- है हनुमान धन धान्य दाता जोड़ लो इनकी भक्ति से नाता
बन गया जो , बन गया जो
बोलिये हनुमान जी महाराज की
कोरस :- जय हो
M:- बन गया जो भी इनका दीवाना उसको हरपल सहारे मिलेंगे
नाम लेगा जो बजरंगबली का कष्ट जीवन के सारे कटेंगे
कोरस :- नाम लेगा जो बजरंगबली का कष्ट जीवन के सारे कटेंगे
3.
M:- जब हनुमान करते है मंगल फिर ना होता कभी भी अमंगल
बोलिये हनुमान जी महाराज की
कोरस :- जय हो
M:- जब हनुमान करते है मंगल फिर ना होता कभी भी अमंगल
पढ़ लो हनुमान जी पढ़ लो हनुमान जी
प्रेम से बोलिये राम भक्त हनुमान की
कोरस :- जय हो
M:- पढ़ लो हनुमान जी की चालीसा गम के बादल तुम्हारे हटेंगे
नाम लेगा जो बजरंगबली का कष्ट जीवन के सारे कटेंगे
कोरस :- नाम लेगा जो बजरंगबली का कष्ट जीवन के सारे कटेंगे
M:- नाम लेगा जो
कोरस :- जय हो
M:- नाम लेगा जो
कोरस :- जय हो
M:- नाम लेगा जो बजरंगबली का जय हो
नाम लेगा जो बजरंगबली का कष्ट जीवन के सारे कटेंगे
कोरस :- नाम लेगा जो बजरंगबली का कष्ट जीवन के सारे कटेंगे-3
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।