Current Date: 19 Dec, 2024

मेरे गुरुदेव है सबका सहारा

- Sanjay Gulati


मेरे गुरुदेव है सबका सहारा वो जीवन का सार है
मेरे गुरुजी है जग के खिवैया सब के पालनहार हैं -2
मेरे गुरुदेव है सबका सहारा वो जीवन का सार है
मेरे गुरुजी है जग के खिवैया सब के पालनहार हैं -2
गुरुजी है दुख निवारक गुरु ही परमानंद है -2
सारे संकट और कष्टों के यहां पे रास्ते बंद हैं -2
मेरे गुरुदेव है सबका सहारा वो जीवन का सार है
मेरे गुरुजी है जग के खिवैया सब के पालनहार हैं -2
गुरु  नाम में सुख बसा है जपले सुबह शाम रे
गुरुजी में सुख बसा है जब ले सुबह शाम रे
जब कभी तू हार जाए आएंगे गुरुवर काम रे -2
मेरे गुरुदेव है सबका सहारा वो जीवन का सार है
मेरे गुरुजी है जग के खिवैया सब के पालनहार हैं -2
जय गुरुदेव गुरु रट की सदा तू कर ले पावन तन और मन-2
दर पर अपना शीश झुका ले करले धन्य तू जीवन -2
मेरे गुरुदेव है सबका सहारा वो जीवन का सार है
मेरे गुरुजी है जग के खिवैया सब के पालनहार हैं -2
मेरे गुरुदेव है सबका सहारा वो जीवन का सार है
मेरे गुरुजी है जग के खिवैया सब के पालनहार हैं -4
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।