Current Date: 20 Jan, 2025

मुझको भी करदे खुशहाल

- स्वामी संजय प्रभाकरानंद


मुझको भी करदे खुशहाल मेरे भोले बाबा
कब तक रहूगा इस हाल

मैंने सुना के तू दयालु बड़ा है
जिस को भी देखो तेरे दर पे खड़ा है
चोकठ पे मेरा भो है भाल
मेरे भोले बाबा कब तक रहूगा इस हाल

तुझको मनाउगा मैं गुण तेरे गाऊ गा मैं
चन्दन लगाऊगा मैं कावड च्डाऊगा मैं
भेटुगा फूलो की माल
मेरे भोले बाबा कब तक रहूगा इस हाल

बजता है दुनिया में तेरा ही डंका
तू जो चाहे देदे सोने की लंका तेरे होते मेरा ये हाल
मेरे भोले बाबा कब तक रहूगा इस हाल

धन यश धर्म भुधि और शक्ति करुना विनय प्रेम और भगती
करदे सभी से माला माल
मेरे भोले बाबा कब तक रहूगा इस हाल

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।