Current Date: 20 Jan, 2025

मुझे तुमने दाता

- Mridul Krishna Shastri


॥ मुझे तुमने दाता॥ 

 M:- मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
कोरस:- मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
M:- मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
कोरस:- मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
M:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
कोरस:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
M:- ठाकुर का धन्यवाद जरूर करना उन्होंने बहुत कुछ दिया है हम कुछ शब्दों में उनका धन्यवाद करें युगल छवि का
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
कोरस:- मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
M:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
कोरस:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
M:- ना मिलती अगर दी हुई बात तेरी
कोरस:- ना मिलती अगर दी हुई बात तेरी
M:- तो क्या थी जमाने में औकात मेरी
कोरस:- तो क्या थी जमाने में औकात मेरी
M:- तुम ही ने तो जीने के काबिल किया है
कोरस:- तुम ही ने तो जीने के काबिल किया है
M:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
कोरस:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
M:- देखिए यह भगवान के दो भक्त संत हुए हैं संत एकनाथ संत तुकाराम यह दोनों ही भगवान के मंदिर से निकल रहे थे किसी भक्त ने देखा कि दोनों ने भगवान को धन्यवाद दिया तो पहले निकले तुकाराम जी तुकाराम जी से उस संत ने पूछा उस भक्तों ने पूछा की महाराज आपकी पत्नी तो बहुत झगड़ालू है आपके जीवन में तो बहुत परेशानी है दांपत्य जीवन में और फिर भी आप भगवान को धन्यवाद दे रहे हैं तो तुकाराम ने क्या कहा मालूम है कि मेरी पत्नी बहुत सुंदर है परंतु झगड़ालू है इसलिए मेरा मन उससे हटकर के ठाकुर के चरणों में लग गया है इसलिए मैंने प्रभु को धन्यवाद दिया है अब एकनाथजी निकले तो एकनाथ ने भी भगवान को धन्यवाद दिया तो उस भक्तों ने पूछा कि भाग महाराज आपने क्यों धन्यवाद दिया है भगवान को कृष्ण को तो मालूम है एकनाथ ने क्या कहा कि मेरी पत्नी इतना खूबसूरत नहीं है परंतु बड़ी गुणवान है और बड़ी सत्संगी है तो मुझे सत्संग करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है मुझे घर में ही सत्संग मिल गया इसलिए ठाकुर को मैंने धन्यवाद दिया है तो हर स्थिति में हर परिस्थिति में परमात्मा को धन्यवाद देना सीखो
कोरस:- मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है -2
M:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
कोरस:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
M:- मुझे है सहारा तेरी बंदगी का
कोरस:- मुझे है सहारा तेरी बंदगी का
M:- है जिस पर गुजारा मेरी जिंदगी का
कोरस:- है जिस पर गुजारा मेरी जिंदगी का
M:- मिला मुझको जो कुछ तुम्हीं से मिला है
कोरस:- मिला मुझको जो कुछ तुम्हीं से मिला है
M:- शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
कोरस:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
M:-  किया कुछ ना मैंने शर्मसार हूं
कोरस:- किया कुछ ना मैंने शर्मसार हूं
M:- तेरी रहमतों का तलब गार हूं मैं
कोरस:- तेरी रहमतों का तलब गार हूं मैं
M:- दीया कुछ नहीं बस लिया ही लिया है
कोरस:- दीया कुछ नहीं बस लिया ही लिया है
M:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
कोरस:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
M:- तो ठाकुर को धन्यवाद देना सीख लो हम लोग शिकायत ज्यादा करते हैं प्रभु से कि प्रभु आपने यह नहीं दिया आपने वह नहीं दिया उसको सब कुछ दिया मुझे कुछ नहीं दिया तो सबसे पहले उसने हमें जीवन दिया है
उसका धन्यवाद करो
M:- मिला मुझको जो कुछ बदौलत तुम्हारी
कोरस:- मिला मुझको जो कुछ बदौलत तुम्हारी
M:- मेरा कुछ नहीं सब है दौलत तुम्हारी
कोरस:- मेरा कुछ नहीं सब है दौलत तुम्हारी
M:- उसे क्या कमी जो तेरा हो लिया है
कोरस:- उसे क्या कमी जो तेरा हो लिया है
M:- उसे क्या कमी जो तेरा हो लिया है
कोरस:- उसे क्या कमी जो तेरा हो लिया है
M:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
कोरस:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
M:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
कोरस:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
M:- मेरा ही नहीं तू सभी का है दाता
कोरस:- मेरा ही नहीं तू सभी का है दाता
M:- ठाकुर को अतीत रपत नहीं समझना केवल परमात्मा किसी काल से बंधा हुआ नहीं है किसी व्यक्ति से बना हुआ नहीं है ठाकुर सबके हैं सबको उनको तृप्त करने का अधिकार है धर्म और ईश्वर का एक व्यापक रूप है यही भाव अंतर शरीर में
M:- मेरा ही नहीं तू सभी का है दाता
कोरस:- मेरा ही नहीं तू सभी का है दाता
M:- तू ही सबको देता तू ही है दिलाता
कोरस:- तू ही सबको देता तू ही है दिलाता
M:- तेरा ही दिया मैंने खाया पिया है
कोरस:- तेरा ही दिया मैंने खाया पिया है
M:- तेरा ही दिया मैंने खाया पिया है
कोरस:- तेरा ही दिया मैंने खाया पिया है
M:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
कोरस:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
M:- मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
कोरस:- मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
M:- मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
कोरस:- मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
M:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
कोरस:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
M:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया
कोरस:- तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।