Current Date: 19 Dec, 2024

मुझे श्याम तेरी जरूरत पड़ी है

- सुमित्रा बनर्जी


F:-मुझे श्याम तेरी जरूरत पड़ी है– 4

तेरेद्वारपे तेरी लाडो खड़ी है– 2

तू इतना पास आ के क्यों इतना दर लगता,

लखकर देने वाला मुझे क्यों नही लखता  - 3

बिन बाबूल के या बछड़ी है – 2

मुझे श्याम तेरी जरूरत पड़ी है– 2

तेरेद्वारपे तेरी लाडो खड़ी है– 2

एक तेरे भरोसे पर बाबूल गए मुझको छोड ,

सारे जग वालो ने रिश्ता लिया मोसे तोड़ -3

जमाने के हाथो मे मेरी हथकड़ी है – 2

मुझे श्याम तेरी जरूरत पड़ी है -2

तेरेद्वारपे तेरी लाडो खड़ी है– 2

इस दर को घर माना ना दर दर जाऊँगी ,

कहे श्याम जो तुना मिला जीते जी मर जाऊँगी– 3

सुमि की अँखियो से बहती लडी है – 2

मुझे श्याम तेरी जरूरत पड़ी है– 2

तेरेद्वारपे तेरी लाडो खड़ी है–4

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।