Current Date: 18 Jan, 2025

मुझे खाटूवाले का

- Baljeet Singh


मुझे खाटू वाले का सहारा मिला है 
के डूबे  को जैसे किनारा मिला है 
बड़ी उलझने थी मेरी जिंदगी में 
खुशिया कहाँ थी मेरी जिंदगी में 
बुरे हाल में संग तुम्हारा मिला है 
के डूबे को जैसे किनारा मिला है 
लगता है कदमो में तारे बिछे है 
चाँद और सूरज घर में सजे है 
नजरो को ऐसा नजारा मिला है 
के डूबे को जैसे किनारा मिला है 
कुछ और मांगे क्या बलजीत तुमसे 
रूठ मत जाना जी भूले से मुझसे 
बड़ी मुश्किलों से द्वारा   मिला है 
के डूबे को जैसे किनारा मिला है 
मुझे खाटू वाले का सहारा मिला है 
के डूबे  को जैसे किनारा मिला है
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।