Current Date: 20 Jan, 2025

मुझे चरनो से लगाले

- Mridul Krishna Shastri



मुझे चरनो से लगाले मेरे श्याम मुरलीवाले,
मुझे चरनो से लगाले मेरे श्याम मुरलीवाले,
मेरी साँस साँस मेी तेरा, मेरी साँस साँस मेी तेरा,
है नाम मुरलीवाले,
मुझे चरनो से लगाले मेरे श्याम मुरलीवाले||

भागातो की तुमने कान्हा बिपदा है ताली,
भागातो की तुमने कान्हा बिपदा है ताली,
मेरी भी बाहे तमो आके बिहारी,
मेरी भी बाहे तमो आके बिहारी,
बिगड़े बनाए तुमने, बिगड़े बनाए तुमने
हर कम मुरलीवाले,
मुझे चरनो से लगाले मेरे श्याम मुरलीवाले||


 
पतझड़ है मेरा जीवन बनके बाहर है आजा,
पतझड़ है मेरा जीवन बनके बाहर है आजा,
सुंले पुकार कान्हा बस एक बार आजा,
सुंले पुकार कान्हा बस एक बार आजा,
बीचें मॅन के तुम्ही, बीचें मॅन के तुम्ही,
आराम मुरलीवाले,
मुझे चरनो से लगाले मेरे श्याम मुरलीवाले||

तुम हो दया के सागर जनमो की मई हू प्यासी,
तुम हो दया के सागर जनमो की मई हू प्यासी,
डेडॉ जगह मुझे भी चरनो मेी बस ज़रा सी,
डेडॉ जगह मुझे भी चरनो मेी बस ज़रा सी,
सुबह तुम्ही हो तुम्ही, सुबह तुम्ही हो तुम्ही
मेरी सम मुरलीवाले,
मुझे चरनो से लगाले मेरे श्याम मुरलीवाले||


मुझे चरनो से लगाले मेरे श्याम मुरलीवाले,
मुझे चरनो से लगाले मेरे श्याम मुरलीवाले,
मेरी साँस साँस मेी तेरा, मेरी साँस साँस मेी तेरा,
है नाम मुरली वेल,
मुझे चरनो से लगाले मेरे श्याम मुरलीवाले||

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।