Current Date: 18 Jan, 2025

मौज उड़ाएगा तू रोज उड़ाएगा

- Ram kumar lakha


मौज उड़ाएगा मौज तू रोज उड़ाएगा 
खाटू वाले श्याम के दर जिस रोज तू आएगा -२
                    १
खाटू वाले को जिसको सहारा है,
जीतता ही गया वो न हारा है -२
जिसने माँगा है जो उसने पाया है वो 
बस जीतना ही बाबा की आदत है 
मौज उड़ाएगा..........................
                    २
बाबा रखता है बस तीन तरकश में 
धरना है नदी उसकी फितरत में 
युद्ध सबसे बड़ा महाभारत छिड़ा 
बाबा के होते कौरव नहीं धरते 
मौज उड़ाएगा........................
                    ३
चलके द्वार से कलियुग में आया है 
श्याम का नाम बाबा ने पाया है 
करता है हर घड़ी बाबा जादूगरी 
मौज भक्तो की अपने कराता है 
मौज उड़ाएगा........................
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।