F:- पिलाके देखो जहर भी जिसको वो मीरा पी गयी आंख मूंद के
जिधर दिखाई दिए है मोहन उधर चल पड़ी आंख मूंद के
F:- मीरा रानी मीरा रानी थी कैसे फ़क़ीर हो गयी
पाके मोहन को सबसे अमीर हो गयी
मीरा रानी थी कैसे फ़क़ीर हो गयी
मीरा रानी थी कैसे फ़क़ीर हो गयी
पाके मोहन को सबसे अमीर हो गयी
पाके मोहन को सबसे अमीर हो गयी
F:- मीरा रानी चली बन दीवानी चली मीरा रानी चली बन दीवानी चली
सारी दुनिया से होके बेगानी चली सारी दुनिया से होके बेगानी चली
छोड़ राणा का घर चल पड़ी बेखबर सिवा मोहन के कुछ भी ना आता नजर
प्रीत की लिखने जोगन कहानी चली
दीवानी चली बेगानी चली दीवानी चली
प्रीत मीरा के प्रीत मीरा के हाथो की लकीर हो गयी
प्रीत मीरा के हाथो की लकीर हो गयी
पाके मोहन को मीरा अमीर हो गयी पाके मोहन को मीरा अमीर हो गयी
मीरा रानी चली बन दीवानी चली मीरा रानी चली बन दीवानी चली
पाके मोहन को सबसे अमीर हो गयी पाके मोहन को सबसे अमीर हो गयी
F:- मीरा गाने लगी गुनगुनाने लगी मीरा गाने लगी गुनगुनाने लगी
बैठे बैठे कही डूब जाने लगी कोई पगली कहे कोई कमली कहे
मीरा अखियों के पानी को बदली कहे मीरा रोते हुए मुस्कुराने लगी
गाने लगी मुस्काने लगी गुनगुनाने लगी
जिंदगी उनकी जिंदगी उनकी कैसे बे पीर हो गयी
जिंदगी उनकी कैसे बे पीर हो गयी
पाके मोहन को मीरा अमीर हो गयी पाके मोहन को मीरा अमीर हो गयी
मीरा रानी चली बन दीवानी चली मीरा रानी चली बन दीवानी चली
पाके मोहन को सबसे अमीर हो गयी पाके मोहन को सबसे अमीर हो गयी
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।