Current Date: 23 Jan, 2025

मिलती है राम नाम की दौलत कभी-कभी (Milti Hai Ram Naam Ki Daulat Kabhi Kabhi)

- Pradeep Mishra


मिलती है राम नाम की दौलत कभी-कभी लिरिक्स हिंदी में (Milti Hai Ram Naam Ki Daulat Kabhi Kabhi Lyrics in Hindi)

मिलती है राम नाम की दौलत कभी-कभी

होती है अपने भाग्य से भागवत कभी-कभी

दौलत को पाके तुम कभी अभिमान ना करो

माटी में मिल जाती है दौलत कभी-कभी

मिलती है राम नाम की दौलत कभी-कभी

बेटी को पाके तुम कभी अभिमान ना करो

ले जाते हैं जमाई भी बेटी कभी - कभी 

बेटों को पाके तुम कभी अभिमान ना करो 

बन जाते हैं पड़ोसी बेटा कभी कभी

मिलती है राम नाम की दौलत कभी कभी 

काया को पाके तुम कभी अभिमान ना करो 

माटी में मिल जाती है काया कभी-कभी

मिलती है राम नाम की दौलत कभी कभी

होती है अपने भाग्य से भागवत कभी-कभी

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।