Current Date: 22 Jan, 2025

मिले हो मुझे प्रभु बड़े नसीबो से भजन

- Dinesh Jain Advocate


पार्श्वनाथ प्रभु मेरे पार्श्वनाथ प्रभु
पार्श्वनाथ प्रभु मेरे पार्श्वनाथ प्रभु

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

तेरी ही भक्ति से मन ये खिला है
सदा रखना तू चरणों मे मुझे

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

तेरी बात बाबा जरा हटके है
तुझे पाने लख चौरासी भटके है
जिंदगी में मेरी बाबा जो भी कमी थी
तेरे दर पे आ जाने से नही रही

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

चरणों मे तेरी तो बाबा जन्नत है
तेरी पूजा भक्ति करना अमृत है
तेरी शरण में प्रभुजी जब से में आया
बिन मांगे ही मैंने सब पाया...

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

तेरी ही भक्ति से मन ये खिला है
सदा रखना तू चरणों मे मुझे

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।