Current Date: 19 Jan, 2025

मेरी माँ की उम्र बढ़ा दे श्याम

- Ram Kumar Lakkha


मेरी माँ की उम्र बढ़ादे तू कर श्याम प्रभु कुछ ऐसा 
उसे मेरी उम्र लगादे तू  मेरे श्याम मेरे श्याम 
श्याम बाबा  श्याम ...................
               १
उम्र मेरी माँ को लग जाये न उस पर धुप कभी आये 
रहे वो ठंडी छाव में तुम्हारे खाटू गांव में 
वो है रोयी बड़ी हसादे तू -२
कर श्याम प्रभु कुछ ऐसा 
उसे मेरी उम्र लगादे तू  मेरे श्याम मेरे श्याम 
श्याम बाबा  श्याम ...................
              २
तेरी चौखट पे आया हूँ देख अश्को से नहाया हूँ 
श्याम मेरी माँ की बया लेना मौत से मेरी माँ की छुड़ा लेना 
यमराज को कहके हटादे तू कर श्याम प्रभु कुछ ऐसा 
उसे मेरी उम्र लगादे तू  मेरे श्याम मेरे श्याम 
श्याम बाबा  श्याम ...................
              ३
इक तुम मेरे इक माँ मेरी तुम दोनों ही दुनिया मेरी 
दोनों के सिवा मेरा और नहीं जाऊ में कहा कहि ठौर नहीं 
अब चमत्कार दिखलादे तू कर श्याम प्रभु कुछ ऐसा 
उसे मेरी उम्र लगादे तू  मेरे श्याम मेरे श्याम 
श्याम बाबा  श्याम ...................
             ४
खतरे में है मेरी माँ की जान बाबा तू ब्याले माँ के प्राण 
वरना में भी मर जाऊँ माँ बदनाम तुझे कर जाऊंगा 
न हंस मुझे जीता दे तू कर श्याम प्रभु कुछ ऐसा 
उसे मेरी उम्र लगादे तू  मेरे श्याम मेरे श्याम 
श्याम बाबा  श्याम ...................
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।