Current Date: 19 Dec, 2024

मेरी माँ जगदम्बे

- तृप्ती शक्या


मेरी माँ जगदम्बे इस जग की पालनहारी
ध्यान सभी का रखती तेरी महिमा है न्यारी
पाप और अवगुण हर लेती है हे माँ तारण हारी
मेरी माँ जगदम्बे इस जग की पालनहारी।।

हो जाये जो दया तुम्हारी रोग दोष मिट जाए
जन्म मरन के मैया सारे बंधन है कट जाये
कलयुग में हे भवानी बस तू ही है
कल्याणीतेरा बंधन करते मैया देव ऋषि नर नारी
मेरी माँ जगदम्बे इस जग की पालनहारी।।

तेरे द्वार से शेरोवाली गया न कोई खाली
तेरी मेहर रही है मैया मंगल करने वाली
धन यश भेभव देती तू बाधा सब हर लेती
मिटे शरण में तेरी मैया इक पल में लाचारी
मेरी माँ जगदम्बे इस जग की पालनहारी।।

तेरे बिन है कौन हमारी बस माँ तू सहारा
भव में डूब रही नैया का मैया तू ही किनारा
चरनो में ये जीवन कर दिया है मात समर्पण
जग जन जाल से पार लगाओ हे माँ खेवन हारी
मेरी माँ जगदम्बे इस जग की पालनहारी।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।