Current Date: 19 Jan, 2025

मेरी कहानी

- Kumar Sanjay


दुःख दर्दो की मेरी कहानी तू जाने या मैं जानू
दुनिया ये सारी है बेगानी तू जाने या मैं जानू
दुःख दर्दो की मेरी कहानी तू जाने या मैं जानू

मतलब की सब दुनियादारी कोई साथ नहीं देता 
पीड़ मेरी जो जग ने ना जानी तू जाने या मैं जानू
दुःख दर्दो की मेरी कहानी तू जाने या मैं जानू

खुदको भुला याद है बस तू तू ही दिल है तू धड़कन 
बरसा करम जो उसकी कहानी तू जाने या मैं जानू 
दुःख दर्दो की मेरी कहानी तू जाने या मैं जानू

बनके तू साया हरदम रहना बस इतनी सी विनती है 
दिल की जो तुमको बात सुनानी तू जाने या मैं जानू  
दुःख दर्दो की मेरी कहानी तू जाने या मैं जानू
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।