Current Date: 18 Dec, 2024

मेरी भक्ति तू भजन

- Dinesh Jain Advocate


मेरी भक्ति तू मेरी शक्ति तू,
में कुछ भी नही प्रभु सब कुछ तू,
मेरे प्रभु है जिनवर है जिनवर,
तेरी जय जय जय जय हो।

पूजा भक्ति हम करेंगे,
मन मे भक्ति भाव लिए,
है प्रभु मेरे आदि जिनेश्वर,
है प्रभु मेरे आदिनाथ,

श्वेताम्बर हो या हो दिगम्बर,
हम जैनी बस जैन है
हम तो है अनुयायी प्रभु,
श्री आदिनाथ महावीर के
हम करेंगे खूब भक्ति और,
भजन मन जोड़ के
पूजा भक्ति हम करेंगे
मन मे भक्ति भाव लिए
है प्रभु मेरे आदि जिनेश्वर,
है प्रभु मेरे आदिनाथ

हम में हो भक्ति हम में ही
शक्ति हमसे ही कल्याण है
जैन हम और जैन तुम,
महावीर की संतान है
हम बनेंगे एक शक्ति,
पंथ भेद को छोड़ के
पूजा भक्ति हम करेंगे
मन मे भक्ति भाव लिए
है प्रभु मेरे आदि जिनेश्वर,
है प्रभु मेरे आदिनाथ

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।