Current Date: 18 Dec, 2024

मेरे बाबा मेरी किस्मत

- Sai Rakesh Jain


F:-    किस्मत तुम मेरी खोलो में दास हु तुम्हारा 
कोरस :-    किस्मत तुम मेरी खोलो में दास हु तुम्हारा 
F:-    दिनों के नाथ हो तुम 
    दिनों के नाथ हो तुम 
    बड़ा नाम है तुम्हारा 
कोरस :-     किस्मत तुम मेरी खोलो में दास हु तुम्हारा 
F:-    किस्मत तुम मेरी खोलो में दास हु तुम्हारा 

F:-    तेरा ही हूँ दीवाना तेरी याद में भटकता 
कोरस :-     तेरा ही हूँ दीवाना तेरी याद में भटकता 
F:-    तेरे ही नाम से ये दिल भी मेरा धड़कता 
कोरस :-     तेरे ही नाम से ये दिल भी मेरा धड़कता 
F:-    अपना मुझे बना लो में दास हूँ तुम्हारा 
कोरस :-     अपना मुझे बना लो में दास हूँ तुम्हारा 
F:-    दिनों के नाथ हो तुम 
    दिनों के नाथ हो तुम 
    बड़ा नाम है तुम्हारा 
कोरस :-     किस्मत तुम मेरी खोलो में दास हु तुम्हारा 
F:-    किस्मत तुम मेरी खोलो में दास हु तुम्हारा 

F:-    नैनो से मेरे बाबा झरना बरस रहा है 
कोरस :-     नैनो से मेरे बाबा झरना बरस रहा है 
F:-    नजदीक में जो आये सपना सा लग रहा है 
कोरस :-     नजदीक में जो आये सपना सा लग रहा है
F:-    बिगड़ी मेरी बना दो में  दास हूँ तुम्हारा 
कोरस :-     बिगड़ी मेरी बना दो में  दास हूँ तुम्हारा 
F;-    दिनों के नाथ हो तुम 
    दिनों के नाथ हो तुम 
    बड़ा नाम है तुम्हारा 
कोरस :-     किस्मत तुम मेरी खोलो में दास हु तुम्हारा 
F:-    किस्मत तुम मेरी खोलो में दास हु तुम्हारा 

F:-    लिखता है कुछ तो बाबा सेवक तेरा तिवारी 
कोरस :-     लिखता है कुछ तो बाबा सेवक तेरा तिवारी 
F:-    राकेश महिमा जाता ये है कृपा तुम्हारी 
कोरस :-    राकेश महिमा जाता ये है कृपा तुम्हारी 
F:-    अपने ही रंग रंगा लो में दास हूँ तुम्हारा 
कोरस :-     अपने ही रंग रंगा लो में दास हूँ तुम्हारा 
F:-    दिनों के नाथ हो तुम 
    दिनों के नाथ हो तुम 
    बड़ा नाम है तुम्हारा 
कोरस :-     किस्मत तुम मेरी खोलो में दास हु तुम्हारा 
F;-    किस्मत तुम मेरी खोलो में दास हु तुम्हारा 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।