M:- मेरे तन मन है भोले तुम्ही तुम तो समाते हो
मेरे तन मन है भोले तुम्ही तुम तो समाते हो
हमारी लाज को हरदम हमारी लाज को हरदम
तुम्ही आकर बचाते हो
मेरे तन मन है भोले तुम्ही तुम तो समाते हो
कोरस :- मेरे तन मन है भोले तुम्ही तुम तो समाते हो
आ आ आ आ आ आ आ आ आ
M:- कोई पर्दा कहा तुमसे छुपा है राज क्या तुमसे
खबर रखते हो दुनिया की खबर रखते हो दुनिया की
बताऊ आज क्या तुमसे मैं सेवक हु
तुम्हारा तुम मुझे क्यों भूल जाते हो
मेरे तन मन है भोले मेरे तन मन है भोले तुम्ही तुम तो समाते हो
कोरस :- मेरे तन मन है भोले तुम्ही तुम तो समाते हो
M:- जपु माला तुम्हारी ही तुम्हारा नाम जपता हूँ
रहूं पूजा में रात और दिन रहूं पूजा में रात और दिन
ना भोलेनाथ थकता हूँ
दया की दृष्टि क्यों मुझ पर नहीं भोले उठाते हो
मेरे तन मन है भोले मेरे तन मन है भोले तुम्ही तुम तो समाते हो
कोरस :- मेरे तन मन है भोले तुम्ही तुम तो समाते हो
आ आ आ आ आ आ आ आ आ
M:- मगन होक जरा डमरू अगर डम डम बजा देते
अनुज सतेंद्र की नैया अनुज सतेंद्र की नैया
किनारे पर लगा देते
पड़ा है भक्त दर पे क्यों भला इसको रुलाते हो
हमारी लाज को हरदम हमारी लाज को हरदम
तुम्ही आकर बचाते हो
मेरे तन मन है भोले तुम्ही तुम तो समाते हो
कोरस :- मेरे तन मन है भोले तुम्ही तुम तो समाते हो
M:- हमारी लाज को हरदम हमारी लाज को हरदम
तुम्ही आकर बचाते हो
कोरस :- मेरे तन मन है भोले तुम्ही तुम तो समाते हो
मेरे तन मन है भोले तुम्ही तुम तो समाते हो
मेरे तन मन है भोले तुम्ही तुम तो समाते हो
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।