F:- जब से मै जुडी हूँ दर से तब से खुशियां नभ से बरसे
मेरे श्याम मेरे गिरधर मेरे साथ यूँ ही चलना
जग चाहे बदल ये जाए पर तुम ना कभी बदलना
मेरे साथ साथ रहना मेरे साथसाथ रहना
जब से मै जुडी हूँ दर से
कोरस :- जब से मै जुडी हूँ दर से
F:- तब से खुशियां नभ से बरसे
कोरस :- तब से खुशियां नभ से बरसे
F:- मेरे श्याम मेरे गिरधर मेरे साथ यूँ ही चलना
मेरे साथ साथ रहना मेरे साथ साथ रहना
कोरस :- मेरे साथ साथ रहना
F:- जब से मै जुडी हूँ दर से
F:- भटको का घर है हरो का बल ये दर तेरा सांवरे
धुप है खड़ी दुनिया सारी तू ठंडी है छाँव रे
कोरस :- भटको का घर है हरो का बल ये दर तेरा सांवरे
F:- धुप है खड़ी दुनिया सारी तू ठंडी है छाँव रे
है बस इतना मेरा कहना तेरी ही रजा में रहना
बन बैखोफ पंछी बाबा तेरी ही हवा में बहना
मेरे साथ साथ रहना
कोरस :- मेरे साथ साथ रहना जब से मै जुडी हूँ दर से
F:- तेरी ही हंसी लब पे है बसी दिल में तेरी छवि
नूर तो मिला तभी तो है आँखों में रौशनी
कोरस :- तेरी ही हंसी लब पे है बसी दिल में तेरी छवि
नूर तो मिला तभी तो है आँखों में रौशनी
F:- दिल की धड़कनो में बन के हरदम सांस तुम ही रहना
जग की रंगते फरेबी मेरे ख़ास तुम ही रहना
मेरे साथ साथ रहना
कोरस :- मेरे साथ साथ रहना मेरे साथ साथ रहना
जब से मै जुडी हूँ दर से
F:- मांगू क्या सांवरे मै तुझसे जो पाया सब है तेरा
दिन ये तुमसे है संध्या भी तू ही रात तू सबेरा
कोरस :- मांगू क्या सांवरे मै तुझसे जो पाया सब है तेरा
दिन ये तुमसे है संध्या भी तू ही रात तू सबेरा
F:- चारो ओर तेरा पहरा बोलो प्रेम है ये गहरा
बाबा तू मेरा मै तेरा कह दो जग से सच है ना
मेरे साथ साथ रहना
कोरस :- मेरे साथ साथ रहना मेरे साथ साथ रहना
F:- जब से मै जुडी हूँ दर से
कोरस :- जब से मै जुडी हूँ दर से
F:- तब से खुशियां नभ से बरसे
कोरस :- तब से खुशियां नभ से बरसे
F:- मेरे श्याम मेरे गिरधर मेरे साथ यूँ ही चलना
मेरे साथ साथ रहना मेरे साथ साथ रहना
कोरस :- मेरे साथ साथ रहना
F:- जब से मै जुडी हूँ दर से
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।