Current Date: 18 Jan, 2025

मेरे श्याम का जन्मदिन

- Hariom Parashar


मेरे श्याम का जन्मदिन आयो रे मेरे बाबा का जनमदिनआयो  रे 
श्याम हमारा सबका प्यारा उत्सवआयो  रे
मेरे बाबा का जन्मदिन आयो रे 
मेरे श्याम का जन्मदिन आयो रे मेरे बाबा का जनमदिनआयो  रे 
देते है श्याम को बधाई रुत सुहावनी है आयी 
दिल से मनाये मेरे श्याम को मिलके बहन और भाई 
खाटू की नगरी रौनक है लागरी आनंद आयो रे 
मेरे श्याम का जन्मदिन आयो रे मेरे बाबा का जनमदिन आयो  रे 
कई तरह की मिठाई लाये है भोग लगाने 
केक खिलावे कोई लड्डू दाल चूरमा खिलने 
भक्त प्रसादी आती है याद सब खायो रे 
मेरे श्याम का जन्मदिन आयो रे मेरे बाबा का जनमदिनआयो  रे 
जो मनाये मेरे श्याम को मिलने आए है मेरा सांवरा 
करता मुराद उनकी पूरी प्रेम में उनके बांवरा 
हरी ॐ गाले श्याम रिझाले रंग से आयो रे 
मेरे श्याम का जन्मदिन आयो रे मेरे बाबा का जनमदिनआयो  रे 
मेरे श्याम का जन्मदिन आयो रे मेरे बाबा का जनमदिनआयो  रे 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।