Current Date: 27 Jan, 2025

मेरे श्याम दा द्वारा - mere shyam da dwara

- Komal Gouri


मेरे श्याम दा द्वारा - mere shyam da dwara

 

मेरे श्याम दा द्वारा सारे जग तो न्यारा,
नि मैं औना जाना भूल गई आ,
श्याम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ.....

हाथ मेरे दे विच गंगा जल गड़वा,
नी मैं चरण धुआउना भूल गई आ,
श्याम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ,
मेरे श्याम दा द्वारा......

हाथ मेरे दे विच केसर कटोरी,
नी मैं तिलक लगाऊंना भूल गई आ,
श्याम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ,
मेरे श्याम दा द्वारा.....

हाथ मेरे दे विच फुला वाली माला,
नी मैं हार पुआना भूल गई आ,
श्याम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ,
मेरे श्याम दा द्वारा.....

हाथ मेरे दे विच माखन मिश्री,
नी मैं भोग लुआना भूल गई आ,
श्याम तेरे तो वगैर मैं रुल गई आ,
मेरे श्याम दा द्वारा.....

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।