Current Date: 18 Dec, 2024

मेरे श्याम |

- अर्चना गोस्वामी


हर दिन हर पल मन सांवरिया,
श्री श्याम श्याम ही कहता है,
श्री श्याम श्याम ही कहता है,
मन श्याम श्याम ही कहता है,
हाँ दूर चाहे तू बैठा है,
पर दिल में हमारे रहता है,
हर दिन हर पल मन साँवरिया,
श्री श्याम श्याम ही कहता है।।

तर्ज – अब सौंप दिया इस।

तेरी याद बड़ी तड़पाती है,
आँखे भी मेरी भर आती है,
ये अश्क़ नहीं है प्रेम तेरा,
ये अश्क़ नहीं है प्रेम तेरा,
नैनो से मेरे जो बहता है,
हर दिन हर पल मन साँवरिया,
श्री श्याम श्याम ही कहता है।।

ऐ श्याम तू मेरी दौलत है,
पाया जो तेरी बदौलत है,
‘राघव’ का खजाना नाम तेरा,
‘राघव’ का खजाना नाम तेरा,
हर दम ही बढ़ता रहता है,
हर दिन हर पल मन साँवरिया,
श्री श्याम श्याम ही कहता है।।

हर दिन हर पल मन सांवरिया,
श्री श्याम श्याम ही कहता है,
श्री श्याम श्याम ही कहता है,
मन श्याम श्याम ही कहता है,
हाँ दूर चाहे तू बैठा है,
पर दिल में हमारे रहता है,
हर दिन हर पल मन साँवरिया,
श्री श्याम श्याम ही कहता है।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।