Current Date: 18 Jan, 2025

मेरे श्याम प्यारे 

- Mukesh Sharma


सभी के सहारे मेरे श्याम प्यारे 
दिया है मुझे भी तूने ही नाम 
सच कहु सव्रे मेरे श्याम 
तेरा में गुलाम हो गया 
जबसे मिला है ये तेरा द्वारा दुनिया मेरी बदल गयी 
बदल गयी है ये जिंदगी किस्मत मेरी सवर गयी 
तेरी कृपा का ये तो असर है 
सावरे बन गए मेरे काम 
तेरा में गुलाम ..................
बनाना तू जाने निभाना तू जाने बाबा यु तो तेरा शोर है 
यहाँ से वह सब कहते है दाता तुमसे न कोई और है 
कभी न जहां में वो घबराये 
बाबा रे जिसको भी ले तू थाम 
तेरा में गुलाम ..................
ये मेरी शोहरत तेरी बदौलत तुझको ही अर्पण ये जीवन 
तेरे चरणों की करता हूँ पूजा करता रहूँगा में तेरा सिमरन 
मुकेश शर्मा  तो पीता है निशदिन 
नाम का तेरे ही अब तो जाम 
तेरा में गुलाम ..................
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।