Current Date: 19 Dec, 2024

मेरे शनीदेवा जय शनीदेवा

- Deepak Ram


जय शनीदेवा जय शनीदेवा
मेरे शनीदेवा जय शनीदेवा महाराज तेरी महिमा जग में गूंज रही 
जय शनीदेव महाराज तेरी डंका जग में बाजे तेरी महिमा जग में गूंज रही 
मेरे शनीदेवा जय शनीदेवा महाराज तेरी महिमा जग में गूंज रही
तेरे द्वार पे नौबत बाजे रे सरे संकट भी से कापे रे 
तेरी करते सब जयकार तेरी महिमा जग में गूंज रही 
मेरे शनीदेवा जय शनीदेवा महाराज तेरी महिमा जग में गूंज रही
तेरी शरण जो आ जाते है सब कष्ट उनके मिट जाते है 
करते सबका बेड़ापार तेरी महिमा जग में गूंज रही 
मेरे शनीदेवा जय शनीदेवा महाराज तेरी महिमा जग में गूंज रही
शनीदेव जो तेरा नाम  जपे हर दुःख उनके पल भर में कटे 
भक्त जाये हर शनिवार शनिवार तेरी महिमा जग में गूंज रही 
मेरे शनीदेवा जय शनीदेवा महाराज तेरी महिमा जग में गूंज रही
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।